नशे में धुत आरपीएफ जवान ने खींची मौलवी की दाढ़ी, हुआ निलंबित

kishanganj railway station 650 063014050416

किशनगंज। किशनगंज रेलवे स्टेशन पर एक आरपीएफ जवान द्वारा मौलवी से बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. शराब के नशे में धुत आरपीएफ जवान ने मौलवी तबरेज आलम से न केवल बदसलूकी की बल्कि उनकी दाढ़ी भी खींची.

इस घटना के बाद ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों ने आरपीएफ की जमकर पिटाई की. इधर आरपीएफ जवान को देर रात भी निलंबित कर दिया गया. बताया जा रहा है कि आरपीएफ कांस्टेबल बबलू दास नाइट ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में था.

कांस्टेबल बबलू दास ने लाख समझाने के बावजूद भी दिव्यांग मौलाना की दाढ़ी खींचते हुए उसके साथ हाथापाई की. साथ ही वर्दी का धौंस देकर जवान ने उनकी पिटाई भी की. जिसके  बाद अन्य यात्री गुस्सा हो गए और नशे में धुत जवान की मिलकर धुनाई कर दी और जवान को पकड़कर आरपीएफ पोस्ट ले गए.

यात्रियों ने आरपीएफ अधिकारी से जवान के द्वारा की गई मारपीट और हंगामे की शिकायत की. इसके बाद अधिकारियों ने त्वरित कारवाई करते हुए जवान बब्लू दास को निलंबित कर दिया.

इधर दिव्यांग यात्री मौलवी तबरेज आलम ने जवान के खिलाफ लिखित आवेदन देकर उचित कारवाई करने की मांग की है.

विज्ञापन