जम्मू कश्मीर के कठुआ में 8 साल की बच्ची से गैंगरेप और हत्या के मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिक्षक (SP) का ट्रांसफर कर दिया गया.
महबूबा मुफ्ती सरकार ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुलेमान चौधरी को हटाकर श्रीधर पाटिल को उनकी जिम्मेदारी सोंपी गई है. श्रीधर पाटिल पहले कुलगाम के एसपी थे. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सुलेमान चौधरी का तबादला आखिर क्यों हुआ.
कठुआ के अलावा सोपियां, सोपोर, कुपवाड़ा और एओजी श्रीनगर जिलों के एसपी का भी तबादला हुआ है. बता दें कि कठुआ गैंगरेप में चार्जशीट दायर की जा चुकी है. जिसके अनुसार, बच्ची के साथ एक देवस्थान पर किया गया था.
इस मामले में देवस्थान के पुजारी, उसके लड़के, नाबालिग भतीजे, दो पुलिसकर्मी सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने प्लान बनाकर पहले बच्ची का अपहरण किया, फिर देवस्थान पर ही कई दिनों तक रेप किया और अंत में उसकी हत्या कर दी.
Shridhar Patil replaces Suleman Choudhary as #Kathua Superintendent of Police #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) April 21, 2018
17 जनवरी को बच्ची की जंगल से लाश मिली. नौ अप्रैल को इस मामले में आठ आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होना था लेकिन वकीलों ने इतना हंगामा कियाा कि चार्जशीट दाखिल नहीं हो पाई. जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने 10 अप्रैल को चार्जशीट दाखिल की.