अमृतसर– 30 अक्तूबर – शहर के भरत नगर इलाके में अमृतसर-बटाला रोड पर अग्यात लोगों ने आज एक हिंदू संगठन के नेता की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने कहा, अमृतसर में हिंदू संघर्ष सेना के जिलाध्यक्ष विपिन शर्मा को बटाला रोड के निकट भरत नगर इलाके में गोली मार दी गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कहा जा रहा है कि हमले में कम से कम चार हमलावर शामिल थे। हमले के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
बता दें कि इससे पहले 17 अक्टूबर को लुधियाना में आरएसएस कार्यकर्ता रविन्द्र गोसाईं की मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने हत्या कर दी थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि कैलाश नगर इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने करीब से गोसांई को गोली मार दी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। गोसाई आरएसएस की शाखा (सुबह में दैनिक प्रशिक्षण) से लौट रहे थे और जब उन पर हमला हुआ तब वह अपने घर के पास ही थे। वह लुधियाना में आरएसएस शाखा में संघ प्रचारक थे।
इससे पहले गत 17 अक्तूबर को लुधियाना में इसी तरह की एक घटना में आरएसएस के एक नेता रविंद्र गोसैन की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
अमृतसर के पुलिस आयुक्त एस एस श्रीवास्तव ने कहा कि घटना इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। फुटेज हासिल कर ली गयी और पुलिस आरोपियों के स्केच बनवाकर उनकी शिनाख्त करने में लगी है।
साभार – MH1 न्यूज़