मध्य प्रदेश के चंबल इलाके के मुरैना में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अपमान का शर्मनाक मामला सामने आया है. कुछ लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को आग के हवाले कर दिया.
इस घटना को ऐसे वक्त में अंजाम दिया गया जबकी पूरा देश आज सरदार पटेल की जयंती मना रहा है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 295 के अतंर्गत केस रजिस्टर कर अपराधियों की खोज शुरू कर दी है.
Madhya Pradesh: Unidentified people set fire to Mahatma Gandhi's bust in Joura's Gandhi Park, Morena. pic.twitter.com/HE8DQnNMNw
— ANI (@ANI) October 31, 2017
ध्यान रहे राष्ट्रपिता के अपमान का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले गुजरात के पोरबंदर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा से उनका चश्मा चोरी कर लिया गया था.
वहीं गाँधीवादी नेता अन्ना हजारे के गांव रालेगन सिद्धी में भी गांधी जी की मूर्ति के साथ तोड़-फोड़ की गई थी. इससे पहले तो गांधी की मूर्ति तो दुपट्टा पहनाने की घटना भी सामने आई थी.