बिहार के सीवान से पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की गिरफतारी से नाराज RJD के कार्यकर्ता अपनी सरकार के खिलाफ मौर्चा खोलते हुए सड़कों पर उतर गए. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नितीश कुमार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ गुस्सा ददिखाते हुए जमकर नारेबाजी भी की और अपने नेता की रिहाई की मांग की.
इस दौरान भीड़ की वजह से सीवान का जेपी चौक को पूरी तरह से जाम हो गया. प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिस पर नीतीश विरोधी नारे लिखे हुए थे.
शहाबुद्दीन के समर्थकों ने गिरफ्तारी को लेकर नितीश कुमार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सरकार अगर सुप्रीम कोर्ट नहीं जाती तो शायद कोर्ट ऐसा फैसला नहीं सुनाती.
साथ ही प्रदर्शन कारियों ने मीडिया पर भड़ास निकालते हुए शहाबुद्दीन के दोबारा जेल जाने के लिए मीडिया को भी जिम्मेदार बताया.