भागलपुर के विशेष केन्द्रीय कारागार में 11 साल से बंद RJD के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन जमानत मिलने के बाद गुरुवार को बाहर आयेंगे. सीवान के बहुचर्चित तेजाब कांड में दो सगे भाइयों की हत्या के चश्मदीद गवाह राजीव रौशन की हत्या के मामले में पूर्व सांसद को जमानत मिल गई हैं.
गुरुवार सुबह दस बजे शहाबुद्दीन के आठ-दस समर्थक बेल बांड और हाइकोर्ट की जमानत का पेपर लेकर जेल आए थे. हालांकि उन्हें शहाबुद्दीन से मिलने की अनुमति नहीं दी गई. बेलहर से विधायक गिरधारी यादव नके अनुसार हाबुद्दीन शनिवार सुबह आठ बजे भागलपुर सेंट्रल जेल से बाहर आयेंगे.
शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने इस मौके पर कहा कि मैं 2003 से ही उनका इंतजार कर रही हूं. 13 साल से ज्यादा हो गए। ऊपर वाले के घर में देर है, अंधेर नहीं. ऊपर वाले पर भरोसा किए बैठे थे कि न्याय होगा ही. सच्चाई एक न एक दिन सामने आ ही जाती है.
सीवान जिला परिषद् की अध्यक्ष रह चुकी राजद नेत्री और शहाबुद्दीन की पारिवारिक मित्र लीलावती गिरी ने कहा कि जब से शहाबुद्दीन साहब के जमानत की खबर मिली है तबसे राजद कार्यकर्ताओं और उनके समर्थको में खासा उत्साह है.