बीजेपी नेता के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, चार महिला गिरफ्तार

बांग्लादेशी महिला को स्पेशल डिमांड पर बुलाया गया था, उसके पास से एक वैध पासपोर्ट और वीजा भी बरामद हुआ. होटल का नाम रिलैक्स होटल एंड गार्डन है. मिडे डे की खबर के अनुसार, रिलेक्स होटल और गार्डन नाम का ये होटल भाजपा पार्षद नितिन पाटिल की पत्नी रंजना पाटिल के नाम है. पुलिस ने पूछताछ के लिए रंजना को भी बुलाया है.

पकड़े गए लोगों में बार का मैनेजर हरिश्चंद्र शेट्टी (57), कैशियर राहुल दत्त और वेटर्स सत्यनारायण पाल(42), रमाकांत महंत(28), विजय शेट्टी और विज्ञान शमाल (35) शामिल है. सभी को तीन दिनों के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया है.

हीं, भाजपा नेता ने कहा, उन्होंने होटल को इस शर्त पर किराये पर दे रखा था कि अगर यहां किसी भी तरह के गैरकानूनी काम होंगे तो वे खुद जिम्मेदार होंगे ना कि होटल के मालिक.

विज्ञापन