शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में मराठियों का अपमान, दफ्तर पर भी हुआ हमला

udhav-650_650x488_61431800574

शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में अब मराठा समुदाय की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा हैं. दरअसल अखबार ने मराठा समुदाय द्वारा निकाले गए ‘मौन जुलूस’ के सबंध में में कार्टून प्रकाशित किए थे. जिसके बाद नाराज लोगों ने अखबार के नवी मुंबई स्थित कार्यालय पर जमकर तोड़फोड़ की.

पुलिस के अनुसार मराठा समर्थक सामाजिक संगठन ‘संभाजी ब्रिगेड’ ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि मुखपत्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. लिस के मुताबिक तीन युवक वाहन से दोपहर पौने दो बजे नवी मुंबई के सनपडा में सामना प्रिंटिंग प्रेस भवन पहुंच कर वहां पथराव किया.

ब्रिगेड के प्रवक्ता शिवानंद भानुसे ने कहा, ‘हम सामना में कार्टून प्रकाशित करने की निंदा करते हैं. शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और सामना के कार्यकारी संपादक संजय राउत को महाराष्ट्र की महिलाओं से माफी मांगना चाहिए.’

इसके अलावा मुंबई भाजपा के अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि ‘सामना’ ने मराठा समुदाय की भावनाएं आहत की हैं और इस अखबार को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए.

विज्ञापन