उत्तर प्रदेश के हापुड़ में कथित गौरक्षा के नाम पर हुई मुस्लिम युवक की हत्या के मामले मे दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमे घायल समीउद्दीन (65) को पीटा जा रहा है है, उसकी दाढ़ी नोची जा रही है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि घायल 65 वर्षीय समयुद्दीन के शरीर से लगातार खून बह रहा है। वह छोड़ देने की गुहार लगाते हैं लेकिन भीड़ में शामिल लोग उनकी दाढ़ी खींचकर दोबारा मारते हैं।
एक मिनट 3 सेकंड के विडियो में समयउद्दीन हांफते हुए दिख रहे हैं। उनके कपड़ों पर खून लगा हुआ है। उनसे विडियो में गौकशी करने की बात कुबूल करवाई जा रही है। समयउद्दीन विडियो में गाय देखने की बात कहते दिख रहे हैं।
Cow terrorists had attacked 2 persons in Hapur on 18 June.
This old man is Saimuddin (65yo), he was attacked along with Qasim, he is in ICU now .
Watch this Video that how Cow terrorists manhandled him .
Note :- use Headphone . pic.twitter.com/qeQ4ccrwxf
— Md Asif Khan (@imMAK02) June 22, 2018
बता दें कि पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के बछेड़ा गांव में 18 जून को कथित गोहत्या के आरोप में गांव के लोगों ने कासिम नाम के एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।जबकि, भीड़ की पिटाई से उसका साथी समीउद्दीन बुरी तरह से घायल हो गया था।
इससे पहले गुरुवार को इसी मामले की एक फोटो वायरल हुई जिसमे कुछ लोग मारे गए शख्स के शव को पुलिस की मौजूदगी में घसीटते हुए ले जा रहे हैं। फोटो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस गुरुवार रात यूपी पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज पर इस मामले में माफी मांगी थी।
बछेड़ा खुर्द गांव के लोगों का कहना है कि समीउद्दीन किसान है। घटना के दिन वह अपने खेत से पशुओं का चारा लेने गया था। तभी उसके खेत में एक गाय और बछड़ा घुस गया, जिसे समीउद्दीन बाहर निकाल रहा था। इसके बाद किसी ने गांव में गोहत्या की अफवाह फैला दी। गांव से लोग मौके पर पहुंच गए और दोनों की जमकर पिटाई करने लगे। उस वक्त कासिम भी वहीं मौजूद था. पिटाई से उसकी मौत हो चुकी है।