भारतीय सेना की सबसे बड़ी छावनी झांसी के SDM कार्यालय से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासुसी की जा रही थी. इस मामले में यूपी एटीएस ने शुक्रवार को एडीएम (न्याय) के स्टेनो को हिरासत में लिया है.
एटीएस टीम ने ऑफिस में रखे कम्प्यूटर्स को सीज कर दिया है, कुछ दस्तावेज भी बरामद किए हैं. आरोपी स्टेनो राघवेंद्र कुछ समय पहले एसडीएम कार्यालय में बतौर स्टेनो तैनात था. एडीएम का ऑफिस झांसी के कलेक्ट्रेट ऑफिस में ही स्थित है.
आईजी एटीएस असीम अरुण ने बताया, “काफी दिनों से खबर मिल रही थी ADM ऑफिस से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को सेना से जुड़ी खुफिया इन्फॉर्मेशन लीक की जा रही है. स्टेनो राघवेंद्र उसी डेस्क पर तैनात था, जहां से इन्फॉर्मेशन लीक हो रही थी. इसलिए उसे शक के आधार पर हिरासत में लिया गया और पूछताछ की जा रही है.”
यूपी एटीएस एडीएम ऑफिस में ही करीब 10 घंटे पूछताछ के बाद राघवेंद्र को अपने साथ ले गई. हालांकि राघवेंद्र ने कहा- पूछताछ के बाद सब बताऊंगा. अभी जांच चल रही है.