सहारनपुर: नजीब अहमद की गुमशुदगी के मामलें को लेकर मदरसों के छात्रों ने किया प्रदर्शन

nj

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र नजीब अहमद की गुमशुदगी के मामले में कोई कारवाई न होते देख देवबंद में मदरसों के छात्रों ने सड़कों पर उतरकर अपना विरोध जताया.

दारुल उलूम देवबंद सहित अन्य मदरसो के छात्र नजीब की बरामदगी की मांग को लेकर दारुल उलूम चौक पर एकत्रित हुए. जहां से वें जुलूस के साथ मस्जिद रशीद तक गए. छात्रों का ये विरोध प्रदर्शन अचानक हुआ. जिसके कारण एसडीएम देवेंद्र प्रताप को मौके पर पहुंचना पड़ा.

इस प्रदर्शन को लेकर दारुल उलूम प्रबंधतंत्र द्वारा छात्रों को अनुमति नहीं दी गई थी. लेकिन फिर भी मदरसा छात्रों ने गुपचुप तरीके से इसको अंजाम दिया. जिसके चलते संस्था के जिम्मेदार लोग छात्रों का प्रदर्शन रोकने के लिए दारुल उलूम के मुख्य द्वार सहित आस पास मौजूद थे.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने एसडीएम देवेंद्र प्रताप को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर नजीब अहमद के मामले में कारवाई की मांग की.

विज्ञापन