इस्लाम अपनाने पर RSS कार्यकर्ताओं ने की थी बेटे की हत्या, अब जान की परवाह किये बिना माँ ने भी किया इस्लाम क़ुबूल

faisal

केरल के मलप्पुरम में 32-वर्षीय फैसल पी उर्फ अनील कुमार पुत्र अनंतम नायर की इस्लाम धर्म अपनाने पर चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी. लगभग 6 महने पहले ही फैसल सऊदी अरब में इस्लाम धर्म कबूल कर लोटा था. इस मामले में पुलिस ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के आठ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया हैं.

फैसल पी उर्फ अनील कुमार की हत्या के बाद अपनी जान की परवाह किये बिना उसकी माँ मनिक्षा ने भी इस्लाम धर्म अपना लिया हैं, इसके साथ ही उन्होंने अपना नाम मिनाक्षी से बदल कर जमीला रख लिया है. उन्होंने मौनाथुल इस्लाम सभा में जाकर इस्लाम कबूल किया हैं.

फैसल पी उर्फ अनील कुमार पुत्र अनंतम नायर ने लगभग आठ महीने पहले रियाद में इस्लाम धर्म अपनाया था. हाल ही में दो महीने पहले अगस्त में छुट्टी पर घर आने के बाद, उसने अपनी पत्नी और तीन बच्चों का भी धर्म परिवर्तन कराया था. जिसके बाद से उसे लगातार धमकियां मिल रही थी.

इस हत्याकांड में पुलिस ने पुल्लानी विनोद, पुल्लानी सजीश, पुल्लीकल हरिदासन, पुल्लीकल दिनेशन, चनाथ सोनी, कलाथिल प्रदीप, कोट्टाइल जयप्रकाश और थैयिल नीजीश नामक आठ आरएसएस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया हैं. इस हत्याकाण्ड को स्थानीय बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ताओं की मदद से अंजाम दिया गया.

विज्ञापन