उत्तर प्रदेश सरकार ने मेरठ और उसके आसपास के जिलों में कांवड़ मार्ग पर हेलिकॉप्टर से जो फूल बरसाए थे। उसका खर्च 14 लाख रुपए आया है। फूल बरसाने में मेरठ जोन के एडिशनल डायरेक्टर जनरल प्रशांत कुमार भी शामिल थे।
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 4 अगस्त को राज्य के गृह मंत्रालय ने एक आदेश की कॉपी जारी की थी। हेलिकॉप्टर जारी करने का मकसद 7 से 9 अगस्त के बीच कांवड़ियों की यात्रा पर नजर रखना और सर्विलांस करना था। जिसके लिए चॉपर एयर चार्टर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से 14.31 लाख रुपए में किराए पर लिया गया था।
प्रशांत कुमार का फूल बरसाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। उन पर आरोप लगा कि ये धार्मिक आयोजन है और प्रशासनिक या पुलिस अफसर इसमें ड्यूटी के दौरान शामिल नहीं हो सकते। कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा नियम विरुद्ध है।
To ensure Kanwar Yatra passes off peacefully, ADG Prashant Kumar Sir and Commissioner Chandra Prakash Tripathi seen inspecting security by showering flowers from helicopter. pic.twitter.com/wiymquZZrL
— Unofficial Sususwamy (@swamv39) August 8, 2018
जिसके बाद मामला बिगड़ता देख प्रशांत कुमार ने कहा कि फूलों का इस्तेमाल लोगों के स्वागत के लिए किया गया, इस मामले में धार्मिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन सभी धर्मों का सम्मान करता है और गुरु पर्व, ईद, बकरीद और जैन समुदाय के महोत्सवों में भी सक्रिय रूप से हिस्सा लेता है।
एडीजी ने कहा कि कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए समूचे ज़ोन में आकाश से निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा ड्रोन के ज़रिए भी कांवड़ियों की सुरक्षा की जा रही है। जगह जगह सीसीटीवी लगाए गए हैं और इन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के लिए स्पेशल टीम भी बनाई गई है। पुलिस डिपार्टमेन्ट की एक पूरी टीम सिर्फ ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों पर नज़र रख रही है।