मुरादाबाद। रामपुर के नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां के बड़े बेटे अली मोहम्मद खां उर्फ कहवान मियां की शादी में पाकिस्तान सहित देश-विदेश के कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की.
पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह और पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी सहित नई दिल्ली आवास पर शुक्रवार को वलीमे में देश के सभी राजघरानों के अलावा विदेशी राजनायिकों और राजनेताओं का जमावड़ा देखने को मिला.
नवेद मियां के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि शादी में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी, उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अबदुल्ला सहित कई नामचीन हस्तियाँ मौजूद रही.
इसके अलावा जयपुर राजघराने से राजमाता पद्मिनी देवी, मशहूर अदाकारा शर्मिला टैगोर, जीनत अमान, चंद्रचू़ड़ सिंह, पूर्व मंत्री एमादुद्दीन अहमद खां, उमंग हठीसिंह, इल्याराज सिंह, सरदार गुरपाल सिंह, जयइंदर कौर, सरदार असद मोहम्मद खां, बेलजियम के राजदूत यान ल्युक्स, राका सिंह, साहिबजादा जुलनूर अली अहमद, रंजीत गुप्ता, केपी सिंह देव, अखिलेश सिंह देव, महाराज ब्रिजराज सिंह के अलावा झालावार, नाभा, किशनगढ़ , धौलपुर, ग्वालियर, बड़ौदा, जैसलमेर, कोटा और जोधपुर के राज परिवार मौजूद रहे.
नवाबजादा कहवान मियां और शाजली जफर के निकाह की खासियत ये रही कि उनके गवाहनामे में दो हिंदू भी बने निकाहनामा पर उनके हस्ताक्षर भी हुए.