पटना: बिहार के पटना जिले के पंडारक क्षेत्र में तमंचे की धौंस दिखाकर शादी कराने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, बोकारो स्टील सिटी में जूनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत विनोद यादव अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए पंडारक पहुंचा था. लोगों ने उसे अगवा कर लिया और फिर उसकी बंदूक की नोंक पर शादी करा दी. शादी के दौरान वह फुटफुट कर रोता रहा. लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी.
वीडियो में लड़की पक्ष के लोग विनोद से कहते सुनाई दे रहे हैं, “हम केवल तुम्हारी शादी करवा रहे हैं, फांसी पर नहीं चढ़ा रहे हैं.” विनोद की ये शादी स्थानीय रिवाजों के तहत पकड़ुआ शादी के तहत 3 दिसंबर को कराई गई है.
खबरों के अनुसार पंडारक थाना प्रभारी दिवाकर विश्वकर्मा ने घटना की जानकारी के बाद सुरेंद्र यादव के घर छापेमारी की और दुल्हे को रिहा कराया. विनोद ने पुलिस पर मदद न करने का आरोप लगाया है. हालांकि विनोद की शिकायत पर बाढ़ एएसपी मनोज तिवारी मामले की जांच में जुटे हैं.
Bihar: Engineer allegedly forced to get married at gunpoint in Patna's Pandarak, kept crying. (2.1.18) pic.twitter.com/8ce1JwHYAP
— ANI (@ANI) January 6, 2018