नई दिल्ली: उत्तरप्रदेश के कासगंज में गणतंत्र दिवस से शुरू हुई सांप्रदायिकता की आग अभी ठंडी नहीं हुई थी कि देश की राजधानी के अलीपुर में दंगा कराने की कोशिश की गई. लेकिन स्थानीय मुस्लिमों की सुझबुझ से दंगाइयों के नापाक इरादों पर पानी फिर गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दंगाइयों ने अलीपुर और उससे सटे इलाकों में मस्जिदों पर भगवा झंडे लहरा दिए. साथ ही इलाके में मुस्लिमों के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी की. हालांकि मुस्लिमों के सब्र की वजह से इलाके में बड़ी घटना होने से रह गई.
सियासत की रिपोर्ट के अनुसार, मस्जिद अड्डा वाली, अलपुर, अलीपूर गढ़ी मस्जिद, बख्तावरपूर मस्जिद, अकबरपुर मस्जिद, अकबरपुर माजरा मस्जिद, पल्ला गाँव मस्जिद, हमीदपुर मस्जिद पर भगवा झंडा फहराया गया.
इस मामले की दिल्ली पुलिस में शिकायत की गई. हालांकि अभी तक न तो ऍफ़आईआर दर्ज हुई और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई.
इस संबंध में धार्मिक स्थलों के ज़िम्मेदारों ने आज जमीअत उलेमा ए हिन्द के प्रतिनिधियों से मुलाक़ात करके हालात से आगाह किया.