राजस्थान के राजसमंद में मुस्लिम बुजुर्ग मुहम्मद अफ्जरुल के हत्यारे शंभूलाल रेगर की आर्थिक मदद देने का सिलसिला नहीं रुक रहा है. पुलिस पहले ही शंभूलाल रैगर की पत्नी का बैंक खाता सील कर चुकी है.
बैंक अकाउंट सील किये जाने के बाद करीब 40 ने दो लाख रूपये शंभूलाल रैगर की पत्नी को घर जाकर दिए है. ध्यान रहे इससे पहले 516 लोगों ने ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए करीब 3 लाख रुपए उसकी पत्नी के बैंक अकाउंट में जमा कराए थे.
हालांकि पुलिस का कहना है कि इस तरह के घिनौने काम करने वाले शंभूलाल रैगर को आर्थिक मदद देने वालों को उसके अपराध के साथ में संलिप्तता में उनको भी दोषी माना जाएगा.
आप को बता दें कि बीते दिनों रेगर ने 50 साल के अफरजुल को धोखे से बुलाकर तलवार से काट कर हत्या कर दी थी. उसने इस पूरी वारदात का वीडियो भी वायरल किया था. इस वीडियो को अब सोशल मीडिया पर वायरल कर हिन्दू एकता के लिए पैसा एकत्रित किया जा रहा है.
लेकिन पुलिस अब तक न तो वीडियो को फ़ैलाने वालों को रोकने में कामयाब हो पाई है और नहीं पुलिस एक हत्यारें को मिल रही आर्थिक मदद को रोक पा रही है.