राजस्थान: मंदिर बनाने के लिए मुस्लिमों ने लाखों रुपए कब्रिस्तान की जमीन दान में दे दी

kal

राजस्थान के सीकर जिले के कोलीड़ा गाँव में साम्प्रदायिक सोहार्द की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने लाखों रुपए की कब्रिस्तान की जमीन मन्दिर में दान कर दी.

करीब 9 हजार की आबादी वाले इस गांव मे हिंदू समाज के लोगों ने कुछ समय पहले सूरजमल माता मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कराया था. लेकिन मंदिर के लिए जमीन कम पड़ गई. हिन्दू समुदाय की परेशानी को देखते हुए मुस्लिम समुदाय के लोग आगे आये और उन्होंने अपने कब्रिस्तान की जमीन ग्राम पंचायत को एक प्रस्ताव देकर मंदिर के लिए दान कर दी.

दान में मिली इस जमीन पर सुंदर पार्क का निर्माण करवाया जा रहा हैं.  शुक्रवार को मंदिर में माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित हुआ. इसमें मुस्लिम समाज की ओर से कब्रिस्तान की भूमि मंदिर को दान करने पर गणमान्य लोगों का अभिनन्दन किया गया.

इस मौके पर मुस्लिम समाज के सदीक गौरी, नूर महोम्मद मुगल, यूसुफ अली, असगर गौरी, दावद गौरी, मनीर गौरी, साबिर गौरी, आमीन गौरी, निजामूद्दीन मुगल व उपसरपंच मो. ईशाक मुगल का मंदिर समिति की ओर से शॉल ओढ़ाकर व सम्मान प्रत्र भेंट कर अभिनन्दन किया गया

विज्ञापन