अजमेर के निकट नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र के राजगढ़ गांव के समीप सरदारपुरा में सिख समाज के लोगो के साथ हुई मारपीट के मामले तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है. इनमे सरपंच रामदेव रावत, श्रवण सिंह और राजू नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल, 24 अप्रैल को अलवर के हरपाल सहित सिख समाज के कुछ लोग गांव में गुरूद्वारे के लिए अनाज संग्रह करने के लिए गए थे. लेकिन सरपंच रामदेव रावत ने सिख समाज के लोगो के खिलाफ जादू करने का आरोप लगाते हुए मारपीट की थी.
इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, वहीँ राजस्थान पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बजाय सिख समाज के चार लोगो के खिलाफ शांति भंग का मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल में डाल दिया था.
Sikh Family Beaten by Mob in Rajasthan #Mobocracy #Shame
Via @DailySikhUpdate pic.twitter.com/BKQGzYIGUH— ਿਸੰਘ (@Mrsingh___) May 24, 2017
वीडियो सामने आने के बाद राज्य अल्पसंख्यक आयोग से मामले में संज्ञान लिया था. इस पर पुलिस ने वापस पीडितो से संपर्क किया और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इस मामले में कोताही बरतने वाले पुलिस कर्मियो के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए है. साथ ही राजगढ़ पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल बुधराम को लाइन हाजिर किया गया है.