जयपुर। गुर्जर सहित पांच जातियों को ओबीसी के साथ अब मोस्ट बैकवर्ड क्लास एमबीसी में अलग से एक फीसदी आरक्षण मिलेगा. इस सबंध में कैबिनेट ने सर्कूलेशन के जरिए मंजूरी दे दी गई है. कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब कभी भी नोटिफिकेशन जारी हो सकता है.
गुर्जर सहित पांच जातियों को ओबीसी के साथ अलग से एक फीसदी आरक्षण देने से अब प्रदेश में कुल अरक्षण 50 फीसदी हो गया है. ध्यान रहे सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मुताबिक 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण नहीं दिया जा सकता.
Rajasthan govt approved 1% reservation for Gujjars and four other backward castes.
— ANI (@ANI) December 21, 2017
पिछले साल राजस्थान हाई कोर्ट ने गुर्जरों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने के सरकार के फैसले को रद्द कर दिया था क्योंकि इससे कुल आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से अधिक हो गई थी.
हालांकि वसुंधरा सरकार के इस निर्णय से गुर्जर नेताओं में नाराजगी है. जानकार सरकार के इस निर्णय को कुछ दिनों में होने वाले अलवर व अजमेर में लोकसभा उपचुनाव से जोड़कर देख रहे है.
दरअसल, अजमेर लोकसभा सीट गुर्जर बहुल मानी जाती है. जबकि अलवर लोकसभा सीट में भी गुर्जर मतदाता भाजपा के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते है.