राजस्थान: दो महीने से खाने को कुछ नहीं, भूख से तीन भाई-बहन की हुई मौत

देश सुपरपॉवर बनने का ख्वाब देख रहा हैं लेकिन आज भी ये हालत हैं कि लोग भूख की वजह से मर रहे हैं. देश में लोगों को दो वक्त का खाना भी नसीब नहीं हो रहा हैं.

जागरण की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के उदयपुर के मादड़ी गांव में पेश आया जहाँ भूख की वजह से एक बच्ची और उसके दो भाइयों की मौत हो गई.  ग्रामीणों के अनुसार परिवार को दो महीने से राशन नहीं मिला था, जबकि अधिकारीयों का दावा हैं कि  नाले के दूषित पानी पीने के कारण बच्चों की मौत हुई हैं.

इस बारें में ग्रामीणों का कहना है कि गांव के अधिकांश लोगों को राशन की सामग्री नहीं मिल रही. स्थानीय अधिकारियों के पास लोग कई बार पहुंचे, लेकिन वे सुनने को तैयार नहीं हैं. फिलहाल गांव में चिकित्सा टीमें लगाई गई हैं.

तहसीलदार हुकमकुंवर के अनुसार भूख से मरने की जानकारी गलत हैं उन्होंने आगे कहा कि परिवार के पास राशन सामग्री थी. बच्चों ने पास के बरसाती नाले का पानी पीया था, जिससे बीमारी बढ़ी.

विज्ञापन