राजस्थान के दौसा जिले में एक दलित युवक की पिटाई का मामला सामने आया हैं. युवक का अपराध सिर्फ इतना था कि उसने लड़की से मोबाइल पर बात की थी. उसके बाद दलित युवक को नंगा कर पीटा गया, जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया.
दौसा जिले के बूटोली गांव में पीड़ित दलित युवक धांधोलोई बालाजी मंदिर में दर्शन कर वापिस गांव लौट रहा था. इसी दौरान 15-20 लोगों ने पीड़ित युवक मंगलराम को जमकर पीटा—जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया. हालांकि पंचायत ने इस युवक को लड़की से बात नहीं करने के लिय़े पांबद कर दिया था, लेकिन गांव के रसूखदारों ने युवक को बेइज्जत कर पीटा.
पीड़ित युवक जब आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने गया तो लवाण थाना इंचार्ज ने आरोपियों से मिलकर पीड़ित युवक को ही थाने में बंद कर दिया. रसूखदारों के खौफ के कारण पीड़ित युवक खुद के गांव भी नहीं जा पा रहा.
पीड़ित ने एसपी से भी गुहार लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़ित का कहना है कि आरोपी पक्ष काफी रसूखदार है.