गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखे नजदीक आ रही है. बावजूद इसके कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार छोड़ उत्तर प्रदेश के रायबरेली NTPC में हुए दर्दनाक हादसे के पीड़ितों की खबर लेना जरुरी समझा. राहुल ने आज बॉयलर हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की.
ध्यान रहे रायबरेली सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र है. हालांकि सोनिया की तबीयत ठीक न होने की वजह से वे पीड़ितों से मिलने के लिए नहीं आ पाई. इस दौरान राहुल के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी साथ थी.
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी चुनाव के सिलसिले में बुधवार को सूरत में थे. उन्हें जैसे ही इस बारें में खबर मिली वो अपने सारे कार्यक्रम छोड़ रायबरेली पहुँच गए. उन्होंने मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया. राहुल ने एनटीपीसी प्लांट का भी दौरा किया.
Rahul Gandhi at NTPC's Unchahar plant where a boiler exploded yesterday, met Union Power Minister RK Singh at the spot as well #Raebareli pic.twitter.com/vu0oJdZvWO
— ANI UP (@ANINewsUP) November 2, 2017
ध्यान रहे रायबरेली ऊंचाहार एनटीपीसी में 500 मेगावॉट की यूनिट नंबर 6 के बॉयलर का स्टीम पाइप फटने से बुधवार को हादसा हुआ था. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त प्लांट में 850 के करीब मजदूर काम कर रहे थे.
#WATCH Congress Vice President Rahul Gandhi reaches Rae Bareli district hospital to meet those injured in #NTPCExplosion. pic.twitter.com/9hiEjpmkwr
— ANI UP (@ANINewsUP) November 2, 2017
ऊंचाहार के विधायक मनोज पांडेय ने बताया कि हादसे के बाद स्थिति इतनी भयावह है कि उनके चीथड़े गिरते देख वे हैरान रह गए. घायलों को इलाज के लिए रायबरेली, इलाहाबाद के साथ लखनऊ भेजा गया.