पुणे: कचरा बीनने वाली महिला को कचरे में से मिले लाखों रूपये

shanta

कालेधन को लेकर की गई पीएम मोदी की आर्थिक सर्जिकल स्ट्राइक्स का असर दिखता नजर आ रहा हैं. पुणे में एक कचरा बिनने वाली महिला को कचरे में से लाखो रूपये 500 और 1000 के नोट में मिले.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुणे के डेक्कन मार्ग के कंचन लेन पर लॉ कॉलेज के पास कुड़े बीनने के दौरान शांताबाई को कुड़े की ढेर में डेढ़ लाख से ज्यादा रुपये मिले. लेकिन इस दौरान एक ऑटो वाले की नजर उन पर पड़ गई. ऑटो वाला करीब एक लाख रु शांताबाई से छिनकर ले गया.

बाद में शांता बाई बचे हुए नोट लेकर पुलिस के पास पहुंची. जब पुलिस ने नोटों की गिनती की तो 52 हजार रुपये निकले. जो 1000 और 500 के नोट में बताये जा रहे हैं.

पुलिस ने नोट को जब्त कर जांच शुरू कर दी हैं. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही आखिर ये नोट किसके हैं ?

विज्ञापन