भोपाल: प्रदेश में अगले साल विधान सभा चुनाव होने है. लेकिन प्रदेश की जनता का मूड इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ दिख रहा है.
दरअसल, धार जिले के धामनोद में नगर परिषद के चुनाव के लिए वोट मांगने जनता के बीच पहुंचे बीजेपी के अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार दिनेश शर्मा को लोगों ने बीजेपी विरोध के चलते जूतों की माला पहना दी. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
रविवार सुबह जैसे ही दिनेश शर्मा अपने समर्थकों और गाजे-बाजे के साथ लोगों से मिलने पहुंचे. उसी दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति ने उन्हें जूतों की माला पहना दी. वीडियो में दिख रहा है कि जूतों की माला देख नेताजी चौंक गए और उन्होंने बुजुर्ग का हाथ पकड़ लिया.
लेकिन बुजुर्ग उन्हें माला पहना कर ही माने. इस दौरान बुजुर्ग ने न सिर्फ उन्हें जूतों की माला पहनाई बल्कि जमकर खरी-खोटी भी सुनाई. जूतों की इस माला को नेताजी के ही एक समर्थक ने आकर निकाला. मामले की नजाकत को देख बीजेपी नेता चुपचाप वहां से खिसक लिए.