नजीब के जल्द बरामदगी को लेकर AMU में हुआ जेएनयू प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

14717327_1575569622469138_2609916049500503064_n

पिछले चार दिनों से लापता जेएनयू विद्यार्थी मोहम्मद नजीब का अभी तक कुछ पता नही चल पाया है जिसे लेकर जेएनयू सहित देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से छात्र को जल्द से जल्द बरामद करने की मांग उठ रही है.

आज शुक्रवार को अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जे एन यू प्रशासन के खिलाफ स्टूडेंट्स ने ज़ोरदार प्रोटेस्ट किया.जुम्मे की नमाज़ के बाद स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट फैजुल हसन और अब्दुल्लाह विंग की प्रेसिडेंट नगमा शरीफ की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया गया.

जिसमे यूनिवर्सिटी के छात्रों ने अधिक से अधिक योगदान किया. गौरतलब है की नजीब ने बैचलर ऑफ साइंस की पढ़ाई अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से की थी. इस विरोध प्रदर्शन का मकसद नजीब को ढुढने की कार्यवाही में तेज़ी लाना था.

14650110_1575569435802490_8741650391425236761_n

14708118_1575569475802486_423242445159536343_n

विज्ञापन