अहमदाबाद में मंगलवार रात करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने पद्मावत फिल्म की रिलीज के विरोध में जमकर उत्पात मचाया. शहर के तीन प्रमुख मल्टीप्लेक्स में तोड़फोड़ की. साथ ही कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया.
थलतेज के एक्रोपॉलिस मॉल, गुरुकुल मेमनगर के हिमालया मॉल और वस्त्रापुर के अल्फा वन मॉल के बाहर ये आगज़नी और तोड़फोड़ हुई है. उपद्रवियों ने करीब 40 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. उपद्रवियों को रोकने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी.
गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने कहा, ‘सरकार ने शांति की अपील की है. कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. गुजरात सरकार ने मूवी की रिलीज पर बैन लगा दिया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इसकी रिलीज को नहीं रोका जा सकता. हालांकि, थिएटर मालिकों ने खुद से मूवी ना दिखाने का फैसला किया है.’
मंगलवार को यूपी के इलाहाबाद में भी करणी सेना ने हिंसक प्रदर्शन करते हुए एक बस में तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया. इलाहाबाद के मेयोहॉल चौराहे पर उपद्रवियों ने जमकर बवाल किया. पुलिस फोर्स के आने पर उपद्रव कर रहे युवक भागने लगे. हालांकि पुलिस ने दो युवकों को इस दौरान पकड़ लिया.