मध्यप्रदेश के खंडवा में पुजारियों ने शिवराज सरकार को इस्लाम धर्म अपनाने की धमकी दी है. ये सभी पुजारी प्रसिद्ध ओंकारेश्वर मंदिर से जुड़े है.
दरअसल, प्रशासन ने मंदिर के शिवलिंग को हो रहे नुक्सान की वजह से उस पर जल चढ़ाने से रोक दिया है. वहीँ पुजारी जल चढ़ाने की मांग पर डटे हुए है. पुजारियों ने इसके लिए इस्लाम धर्म तक अपनाने की धमकी दे दी है.
पूजारियो का कहना है कि हिन्दू मत के अनुसार शिवलिंग में जल दिन रात चढना अनिवार्य है. ऐसे में प्रशासन को कोई दूसरा रास्ता इसे बचाने के लिए ढूँढना चाहिए.
पुजारियों का ये भी कहना है कि बीते कई सालों से भक्तों को बिना पूजा किये मंदिर से लौटना पड़ रहा है. साथ ही उनकी इस मांग को पिछले कई सालो से प्रशासन नज़रंदाज़ कर रहा है.
ऐसे में अब पूजारियो ने धमकी देते हुए कहा की अगर प्रशासन जल्द ही रोक नहीं हटाएगा तो वह इस्लाम धर्म अपना लेंगे. हालांकि ये पहला मामला नहीं है. जब मांगों को पूरा कराने के लिए इस्लाम धर्म अपनाने की धमकी दी हो.