अयोध्या में सरयू के तट पर 1.87 लाखदीपक जलाकर योगी सरकार ने जो दिवाली मनाई वो गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड में रिकॉर्ड हो चुकी है. लेकिन दूसरी और एक ऐसा रिकॉर्ड भी बना जो ने केवल योगी सरकार के लिए शर्मनाक है, बल्कि इंसानियत के मुंह पर भी एक करारा तमाचा है.
दरअसल, दुनिया भर ने 1 लाख 87 हजार 213 के करीब दीयों की रौशनी में सरयू तट को जगमगाते हुए देखा लेकिन अगले ही दिन उन गरीबों को नहीं देखा जो इन दीयों में बचे शेष तेल को बोतलों में एकत्रित कर रहे थे ताकि इसे वे खाना बनाने में इस्तेमाल कर सके.
सरकार की ओर से इस दीपोत्सव के इस अति विशिष्ट आयोजन को गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में शामिल कराने की तैयारी की गई है. हालांकि गिनेस बुक में नाम दर्ज होने का अभी इंतजार करना होगा.
लेकिन वहीँ दूसरी और उपरोक्त तस्वीर भी दुनिया को एक संदेश देती रहेगी कि सरकारी पैसों से लाखों दीपक जलाने वाली सरकार के शासन में गरीबों का ये हाल है.