पुलिसकर्मी को धमकाना पड़ा महंगा, बीजेपी सांसद के खिलाफ मामला दर्ज

बीजेपी सांसद को पुलिसकर्मी को धमकाना महंगा साबित हुआ है. शुक्रवार को बीजेपी सांसद नलिन कुमार कटील के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. बीजेपी नेता के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 के तहत केस दर्ज किया गया है.

दरअसल,  मंगलुरू और उुडूपी में हिंदू कार्यकर्ताओं की कथित हत्याओं के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा की मोटरसाइकिल रैली के दौरान नलिन ने  पुलिस इंस्पेक्टर मारूति नायक को धमकी दी थी. जिसका वीडियो वायरल ही गया था.

मामला बढ़ने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को बीजेपी नेता के खिलाफ FIR दर्ज की है. नलिन को पुलिस अधिकारी को  देते हुए देखा जा सकता है कि ‘‘मंगलुरू चलो’ बाइक रैली के दौरान अवरोधकों को तोड़ने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ यदि मामले दर्ज किए गए तो बंद आहूत किया जाएगा.

बता दें कि नलिन कुमार इससे पहले भी कई बार विवादों में आ चुके हैं. इसी साल जनवरी महीने में नलिन के खिलाफ भड़काऊ बयान देने का मामला दर्ज किया गया था.

बीजेपी सांसद पर कोनाजे थाने के बाहर प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ बयान देने का आरोप लगा था. वे एक स्‍थानीय भाजपा नेता के बेटे के हत्‍यारों को पकड़ने की मांग कर रहे थे.

विज्ञापन