कानपुर कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के करीबी जयकांत वाजपेयी और उसके साथी प्रशांत शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जयकांत वाजपेयी विकास दुबे की काली कमाई को सफेद किया करता था। इसके साथ पुलिस ने मुठभेड़ में मारे गए बऊआ मिश्रा के जीजा प्रशांत शुक्ला उर्फ डब्बू को भी पकड़ा है।
कानपुर पुलिस के अनुसार, 2 जुलाई को जय वाजपेयी ने विकास दुबे को 2 लाख रुपये और 25 रिवॉल्वर, कारतूस दिए थे। बताया जा रहा है कि 8 पुलिस कर्मियों की हत्या के बाद विकास दुबे और उसके गैंग को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए 3 लग्जरी गाड़ियों की इसने व्यवस्था की थी, हालांकि वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए थे।
#VikasDubey's aide Jaykant Vajpayee & the latter's friend Prashant Shukla arrested for their involvement in #KanpurEncounter where eight Police personnel had lost their lives. FIR registered against them under multiple sections of the IPC, Criminal Law Amendment Act and Arms Act.
— ANI UP (@ANINewsUP) July 20, 2020
नोटबंदी से पहले विकास दुबे ने जयकांत को 6 करोड़ रुपये दिए थे बाजार में निवेश व सूद पर चलाने के लिए। ऐसे माना जा रहा है कि जय वाजपेयी की गिरफ्तारी से कई राज खुल सकते हैं। विभाग इस बात की भी जांच कर रहा है कि विदेशों में यदि संपत्ति खरीदी गई तो पैसे कैसे ट्रांसफर किए गए।
हालांकि अभी तक जय के बैंक खातों से इस बात के सबूत नहीं मिले हैं कि पैसे विदेशों में भेजे गए हों। अधिकारियों को आशंका है कि विदेशों में पैसा खपाने के लिए हवाला रैकेट का इस्तेमाल किया गया। बता दें कि जयकांत के पास भी लखनऊ और कानपूर में अकूत संपत्ति है।