अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विरोध शुरू हो गया है. महिला सुरक्षा के नाम पर खोखले वादों के चलते बीएचयू की छात्राओं ने पीएम मोदी के खिलाफ मौर्चा खोल दिया है.
प्रधानमंत्री के दौरे से ठीक पहले बीएचयू की छात्राओं ने छेड़खानी के विरोध में प्रदर्शन किया. छात्राओं ने अपना सिर मुंडवा कर ये प्रदर्शन किया.
छात्राओं का आरोप है इनके साथ कैंपस में लगातार छेड़खानी होती है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती. छात्राओं के प्रदर्शन से प्रशासन भी सकते में आ गया.
छात्राओं का कहना है कि हॉस्टल के गेट या क्लास में ऐसा कोई दिन खाली नहीं जाता हो जब छेड़खानी नहीं होती हो. गुरुवार शाम को भी त्रिवेणी हॉस्टल के बाहर कुछ छात्राओं के साथ छेड़खानी हुई.
इसकी शिकायत चीफ प्रॉक्टर प्रो.ओएन सिंह से की गई तो उन्होंने कार्रवाई के बजाय उल्टा छात्राओं को ही वे भला बुरा कहने लगे और कहा कि 6 बजे के बाद हॉस्टल के बाहर क्यों घूम रही थीं.