नोटबंदी को 14 दिन का वक्त गुजर चूका हैं लेकिन देश की जनता अब भी नकदी के अभाव की समस्या से जूझ रही हैं. ऐसे में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी यमुना विहार इलाके में बैंकों के बाहर लगे लोगों से हाल-चाल जानने पहुंचे. इस दौरान लोगों ने उन्हें घेर लिया और विरोध करते हुए मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया.
बीजेपी सांसद को घेरते हुए लोगों ने अपनी परेशानियाँ गिनाते हुए कहा कि कई कई दिनों तक लाइन में लगने के बावजूद भी उनको पैसा नहीं मिल पा रहा है. बैंकों में पैसा नहीं है. एटीएम में पैसा नहीं है. जिसके बाद तिवारी ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि कुछ दिनों की परेशानी है. सब ठीक हो जाएगा.
इस बारें में मनोज तिवारी ने कहा कि जो शिकायतें लोगों से मिली हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताएंगे कि लोगों को जमीनी तौर पर क्या क्या दिक्कते आ रही हैं.
उन्होंने आगे कहा कि भ्रष्टाचार और काले धन को लेकर मोदी ने इतना बड़ा फैसला लिया है एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. इसलिए उन्होंने खुद 30 दिसंबर तक का लोगों से समय मांगा है. लेकिन जो परेशानी लोगों को आ रही है. वह जल्दी ही ठीक हो जाएं.