भारत की शर्मनाक पराजय को लेकर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में गुस्सा घर से निकलकर सड़कों पड़ आ गया है अभी ताज़ा ख़बरों के मुताबिक कानपूर तथा हरिद्वार में लोगो ने चौराहों पर आकर टीम इंडिया के पोस्टर जलाये तथा जडेजा और कोहली मुर्दाबाद की नारेबाजी की.
एएनआई की खबर के मुताबिक भारत के पाकिस्तान से हारते ही गुस्साए खेल प्रेमी सड़कों पर उतर और और टीम के खिलाडियों के खिलाफ नारे बाज़ी शुरू कर दी. वहीँ खबर के अनुसार हरिद्वार तथा कानपूर में लोगो द्वारा टीवी फोड़े जाने की खबर भी सामने आ रही है.
#INDvPAK: Locals break TV sets after Pakistan win Champions Trophy final against India. Visuals from Kanpur(UP) & Haridwar (Uttarakhand) pic.twitter.com/DCet1MbnEX
— ANI (@ANI_news) 18 जून 2017
People protest in Kanpur as India lose to Pakistan in the Champions Trophy Final #CT17 #INDvPAK pic.twitter.com/jyIAJZV5TK
— ANI UP (@ANINewsUP) 18 जून 2017