BSF के हाथों फिर से पकड़ा गया एक और पाकिस्तानी हिन्दू एजेंट

राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर में बीएसएफ ने एक और संदिग्ध हिन्दू पाकिस्तानी को गिरफ्तार किया हैं. सवाईराम मेघवाल नाम का ये पाकिस्तानी बाड़मेर के कलरे का ताला गांव से पकड़ा गया है.

सवाईराम पाकिस्तान के मिठी इलाके का रहने वाला है. अधिकारियों का कहना है कि इसके पास से कुछ मिला नहीं है, लेकिन वह अपने बयान लगातार बदल रहा है. इससे लगातार पूछताछ की जा रही हैं.

गौरतलब रहें कि पिछले महीने जैसलमेर में भी एक नंदलाल महाराज नाम के एक पाकिस्तानी जासूस को पकड़ा गया था. वह भारत में आतंकी हमले को अंजाम देने के मकसद से आया था.

पूछताछ में उसने कबूला था कि वह आतंकी वारदात के लिए  पाकिस्तान से 35 किलो RDX भी भारत लाया था. नंदलाल के पास से बड़ी संख्या में सैन्य ठीकानों के नक्शे और आस-पास के फोन नंबर भी मिले थें.

विज्ञापन