इस दिनों सोशल मीडिया पर आल इंडीया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की एक युवक के साथ भगवा गमछा डाले हुए तस्वीर वायरल हो रही है.
दरअसल, ये तस्वीर अजय तिवारी नाम के शख्स ने पोस्ट की है. जिसमे उन्होंने दावा किया कि वे ओवैसी की सभा में भगवा गमछा डालकर पहुंचे थे. तो पुलिस ने उन्हें हज़ार मुसलमानों के बीच असुरक्षा का हवाला देते हुए जाने से रोक दिया.
अजय ने बताया कि वह इस बात को नजरअंदाज कर ओवैसी की सभा में भगवा गमछा पहने हुए ही शामिल हुए. हालांकि पूरी सभा के दौरान उनको किसी ने कुछ नहीं कहा.
बल्कि उन्होंने सभा में ओवैसी से भाषण की समाप्ति के बाद सवाल किया कि आपको भगवा से क्या परहेज है ? जिसके जवाब में ओवैसी ने अजय के कंधे से भगवा गमछा लेकर अपने कंधे पर डाल लिया और कहा, गवा तो पवित्रता, ज्ञान और शांति का प्रतीक है, इससे कौन परहेज करेगा?
अजय ने कहा, वो अधिकारी सही था. बीते दशकों में इस भगवा को कुछ लोगों ने स्वार्थ/राजनीति के लिए अपवित्र, मूढता और दंगे का प्रतीक बना कर रख दिया है.