गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाते हुए कहा कि मोदी जी मन की बात करना छोड़ो ,ढंग की बात करना शुरू करो. हार्दिक ने यह बात नोटबंदी से देश भर में पैदा हुए परेशानी के हालात के सन्दर्भ में कही.
मोदी जी मन की बात करना छोड़ो !
ढंग की बात करना शरु करो !— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 25, 2016
इसके साथ ही उन्होंने आगे ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर हमला जारी रखते हुए कहा कि ‘ज़रूरी नहीं के सारे प्रधानमंत्री जनता के ” हमदर्द ” ही हो ! कुछ ” सरदर्द ” भी होते हैं !’
ज़रूरी नहीं के सारे प्रधानमंत्री
जनता के " हमदर्द " ही हो !
कुछ " सरदर्द " भी होते हैं !— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 26, 2016
इसके अलावा उन्होंने एक कविता भी ट्वीट की जिसमे उन्होंने बाबा रामदेव को निशाना बनाते हुए कहा, बाग़ों में बहार है कालाधन फ़रार है. जुमलों की बोछार है, अम्बानी की सरकार है. पतंजलि का कारोबार है, कुछ भी कहना बेकार है क्योंकि बहरी सरकार है.
बाग़ों में बाहर है
कालाधन फ़रार है
जुमलों की बोछार है
अम्बानी की सरकार है
पतंजलि का कारोबार है
कुछ भी कहना बेकार है
क्योंकि बहरी सरकार है— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 26, 2016