हरियाणा के महेंद्रगढ़ में शुक्रवार को नमाज अदा कर लौट रहे दो मुस्लिम छात्रों को बेदर्दी से पीटे जाने के मामले में आज कश्मीर विधानसभा में जमकर बवाल मचा.
विपक्षी पार्टियों ने शनिवार को इस मुद्दें को उठाते हुए आरोप लगाया कि सरकार राज्य के बाहर पढ़ाई करने वाले जम्मू और कश्मीर के छात्रों की रक्षा करने में असफल रही है.
NC के विधायक मोहम्मद सागर ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि सरकार राज्य के बाहर पढ़ाई करने वाले छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं से भारत के शेष हिस्सों में रह रहे “हमारे छात्र विमुख होंगे.
शून्य काल के दौरान, NC विधायक अल्ताफ कलू ने सदन से कहा कि पीड़ित छात्र इस घटना के बाद अब अपनी पढाई छोड़ घर लौटने की योजना बना रहे है. क्योंकि उन्हें कश्मीरी होने की वजह से पीटा गया और उन्हें अब सुरक्षा का डर सता रहा है.
इस दौरान विपक्षी सदस्यों ने हंगामा खड़ा करते हुए सीटों को फेकना शुरू कर दिया. जिसके बाद सदन की कार्रवाई स्थगित कर गई.