महाराष्ट्र के पुणे जिले में भीमा-कोरेगांव में दलितों के शौर्य दिवस मनाने से नाराज भगवा कार्यकर्ताओं ने बवाल मचाया. इस हिंसा में एक व्यक्ति की मौत की खबर है.
सोमवार को देश भर से भीमा-कोरेगांव की लड़ाई की 200वीं सालगिरह पर आयोजित कार्यक्रम के लिए एकत्रित हुए दलितों पर हाथों में भगवा झंडा लिए भगवा कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. इस कार्यक्रम में दलित नेता एवं गुजरात से नवनिर्वाचित विधायक जिग्नेश मेवाणी, जेएनयू छात्र नेता उमर खालिद, रोहित वेमुला की मां राधिका, भीम आर्मी अध्यक्ष विनय रतन सिंह और पूर्व सांसद एवं डा. भीमराव अंबेडकर के पौत्र प्रकाश अंबेडकर भी उपस्थित थे.
मनु की औलादो का भीमा कोरेगांव में भीमसैनिको पर हमला।
50से अधिक गाड़ियों में तोड़फोड़ और काफी जगह आगज़नी की।
पोलिस प्रशासन भी मनुवादियो के साथ।#BhimaKoregaon pic.twitter.com/CDgZvHtROg— Nishad (@nishadwankhade) January 1, 2018
ये कार्यक्रम 200 साल पहले अंग्रेजों की तरफ से महारों ने पेशवा सेना से युद्ध किया था.अछूत समझे जाने वाले महारों की 500 सैनिकों की सेना ने 28 हजार योद्धा की पेशवा सेना को हरा दिया था. जिसके उपलक्ष्य में हर साल यहाँ पर शोर्य दिवस मनाया जाता है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हुई है. हालांकि, उसकी पहचान और कैसे उसकी मौत हुई इसका अभी ठीक-ठीक पता नहीं चला है. हिंसा के दौरान कुछ वाहनों और पास में स्थित एक मकान को क्षति पहुंचाई गई.
INDIA: Section 144 imposed around Koregaon Bhima park in Pune, Maharashtra ahead of an event on '200 years of Bhima Koregaon battle' pic.twitter.com/OhN6UHRc83
— nibbananehan (@nibbananehan) January 1, 2018
उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना के बाद कुछ समय के लिए पुणे-अहमदनगर राजमार्ग पर यातायात रोक दिया. गांव में अब हालात नियंत्रण में है. पुलिस बल की कंपनियों समेत अन्य पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. साथ ही लिस बल की कंपनियों समेत अन्य पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.