नोटबंदी से परेशान किसान ने जहर खाकर की आत्महत्या, लोगों ने गुस्से में बैंक को फूंक डाला

sbi1
Symbolic
नोटबंदी के कारण बेटी की शादी के लिए रुपये नहीं मिलने से परेशान गांव मज्जुपुरा निवासी किसान रविंदर सिंह ने सल्फास निगलकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद बुधवार रात को अज्ञात लोगों ने पंजाब नेशनल बैंक की चेतनपुरा ब्रांच को आग लगा दी।
डीएसपी मजीठा हरसिमरनजीत सिंह ने कहा कि लूट की घटना को अंजाम देने में विफल रहने वाले लुटेरों ने बैंक को आग लगाने की कोशिश की है। गुरुवार सुबह बैंक कर्मचारियों ने जब बैंक का दरवाजा खोला तो अंदर काफी सामान सामान जला पड़ा था।
बैंक मैनेजर मदन लाल अरोड़ा के अनुसार अज्ञात लोग बैंक के पीछे से बनी खिड़की को गैस कटर से काटकर अंदर आए और एटीएम मशीन को तोड़ने की कोशिश की। असफल रहने पर बैंक में पड़ी एलईडी व अन्य सामान को आग लगा दी।
डीएसपी मजीठा थाना हरसिमरन सिंह ने कहा कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कुछ चोरों ने चोरी की नीयत से बैंक में घुसकर आग लगाई है। वह मामले की जांच कर रहे हैं।
विज्ञापन