नोटबंदी: बैंक लाइन में खड़ी महिला की गोद में 1 माह की बच्ची की दम घुटने से हुई मौत

symbolic

नोटबंदी के फैसले के बाद से ही देश की जनता पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया हैं. वहीँ रही बाकि कसर बैंकों के इन्तेजाम ने पूरी कर दी. देश भर से नोटबंदी के कारण बैंकों की लाइनों में लोगों की मौत की खबर आ रही हैं. लेकिन उत्तरप्रदेश के बलरामपुर में 1 महीने की बच्ची की बैंक लाइन में भीड़ के कारण दम घुटने से मौत हो गई.

दरअसल बुधवार को बलरामपुर की सादोपुर गांव की अरजुना खातून सुबह 4 बजे से से बलरामपुर की यूनाइटेड बैंक की शाखा के बाहर बैंक लाइन में खड़ी हुई थी. इस दौरान अत्यधिक भीड़ के कारण दम घुटने से अरजुना खातून की गोद में ही 1 महीने की बच्ची नूर फातमा ने दम तो दिया.

बच्ची की मौत के कारण बैंक के बाहर भीड़ उग्र हो गई. भीड़ के गुस्सें को देखकर बैंक मेनेजर सहित सभी बैंककर्मियों को अपनी जान बचाने के लिए बैंक को बंद कर छुपने के लिए मजबूर होना पड़ा. सूचना मिलते ही एसडीओ फिरोज अख्तर, एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद, थानाध्यक्ष शंकर शरण दास, ओपी अध्यक्ष तेलता संदीप कुमार आनंद मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया.

एसडीओ ने मासूम बच्ची की मौत पर अफसोस जाहिर करते हुए परिजनों को 20 हजार रु की आर्थिक मदद देने की घोषणा की.

विज्ञापन