मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में बैंक से नगदी नही मिलने के कारण एक परेशान किसान ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. किसान को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राधेश्याम प्रजापति ने पिछले दस दिन पहले अपनी सोयाबीन की फसल बेचकर प्राप्त चेक को बैंक में कैश होने के लिए जमा कराया था. कई दिनों से नगदी प्राप्त करने के लिए राधेश्याम बैंक के चक्कर लगा रहा था. लेकिन बैंक से नकद राशि नहीं मिलने की वजह से राधेश्याम ने आज जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की.
बताया जा रहा हैं कि शनिवार को वह अपने खाते से राशि निकालने के लिए बैंक पहुंचा था, लेकिन कैश नहीं मिलने की वजह से उसने बैंक की कतार में खड़े रहने के दौरान ही जहर खा लिया.
तबीयत बिगड़ने पर किसान को तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया.