उत्तर प्रदेश के बागपत में परिवार के एक सदस्य की मौत के मामले में पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच नहीं करने और मुस्लिम समाज से समर्थन न मिलने से नाराज 13 सदस्यों के पूरे मुस्लिम मुस्लिम परिवार ने कथित रूप से हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया।
हिंदू युवा वाहिनी (भारत) की देखरेख में धर्मगुरु ने हवन कराकर 13 लोगों को विधिवत रूप से हिंदू धर्म स्वीकार कराया गया। धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों ने एसडीएम को इस संबंध में शपथपत्र भी सौंपे। जिसली पुष्टि जिलाधिकारी ने भी की। इस दौरान अख्तर अली से धर्म सिंह बने शख्स ने कहा कि मोदी जी के भारत में मुस्लिमों के साथ सही व्यवहार नहीं होता, मुझे न्याय चाहिए।
Dharam Singh, member of the family says, "My name was Akhtar Ali, I have changed my religion because the police did not investigate our case in a fair manner, even the Muslim community did not stand in our support. In Modi's India, Muslims not treated fairly. I demand justice." pic.twitter.com/MYN4VzzYYI
— ANI UP (@ANINewsUP) October 3, 2018
