यूपी के बिजनौर जिले की नूरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार के बाद बीजेपी कार्यकर्ता और सपा कार्यकर्ता में आपस में भीड़ गए. दोनों और से बीच सड़क पर लाठी-डंडे और पत्थर चले. पथराव के बाद हवाई फायरिंग भी हुई.
जानकारी के अनुसार, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नईम-उल-हसन की जीत का जश्न मना रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं से ये देखा नहीं गया और उन्होंने जुलुस के गुजरने पर सपा कार्यकर्ताओं से गाली-गलौज की. जिसके हाथापाई और पथराव तक हो गया.
दोनों पार्टियों के समर्थकों ने जमकर एक-दूसरे पर पथराव किया, जब पथराव का दौर खत्म हुआ तो दोनों तरफ के हथियारबंद समर्थकों ने कई राउंड हवाई फायरिंग भी की. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच कर विवाद शांत कराया।
बता दें कि नूरपुर सीट भाजपा के खाते में थी. विधायक लोकेन्द्र सिंह के निधन से खाली हुई. सड़क हादसे में विधायक लोकेन्द्र सिंह तका निधन हो गया था. नूरपुर से बीजेपी ने दिवंगत विधायक की पत्नी अवनी सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया था.
अपनी जीत पर नईमुल हसन ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों तक बीजेपी का सफाया हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा चुनाव भारतीय जनता पार्टी से था. इस दौरान कई जगह ईवीएम खराब होने की खबरें आई. रमजान के महीने के कारण मुस्लिम मतदाता कम निकल कर आए, लेकिन फिर भी उनके सहयोग से हमारी पार्टी को विजय प्राप्त हुई