बीजेपी नेता ने खींची बिना इजाजत महिला की तस्वीर, केस हुआ दर्ज

pho

pho

प्रधानमंत्री दुनिया भर में महिला सशक्तिकरण का अपने भाषणों में जिक्र करते है. वहीँ दूसरी और उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता महिलाओं को छेड़ते है.

ताजा मामला मध्यप्रदेश के गुना जिले का है. जहाँ बिना इजाजत एक महिला की तस्वीर खींचे जाने को लेकर बीजेपी नेता प्रदीप भट्ट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

बीजेपी नेता की यह शर्मनाक हरकत उस वक्त महिला को पता चली जब बीजेपी नेता उसकी तस्वीर ले रहा था. लेकिन वहां मौजूद एक व्यक्ति ने उन्हें ऐसा करते देख लिया.

जब महिला को इस बात का पता चला तो उसने हंगामा कर दिया. मामले ने तूल पकड़ लिया तो इसकी शिकायत पुलिस को की गई. पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 सी और 294 के तहत केस किया.

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और बताया जा रहा है कि जल्द ही सख्त कदम उठाए जा सकते हैं. इस मामले में पार्टी ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

विज्ञापन