पीएम मोदी को लिखा ख़त, फिर 17 साल के किशोर ने दी अपनी जान

source: iStock

तमिलनाडु में 17 साल के एक युवा ने पीएम मोदी के नाम एक खत लिखकर अपनी जान दे दी है. 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले नमक्कल इलाके का रहने वाला ये छात्र पिता के शराब पीने से आहत था.

छात्र ने पीएम मोदी को लिखे ख़त में तमिलनाडू में शराब पर बैन लगाने की मांग की है. छात्र ने राज्य के सीएम पलानीस्वामी के नाम भी ऐसा ही ख़त लिखा है. ख़त में उसने पिता को उसका अंतिम संस्कार करने की अनुमति ना देने की भी बात कही.

बता दें कि टीमिलनाडु देश का ऐसा पहला राज्य है, जिसमें शराब की बिक्री पर पूर्ण पाबंदी थी. हालांकि साल 1971 में तत्कालीन डीएमके सरकार ने यह बैन हटा लिया था.

modi987

प्रदेश में एक बार फिर से शराब पर पाबंदी की मांग उठ रही है. हालांकि राज्य सरकार को शराब बंदी करने में दिलचस्पी नहीं हैं. दरअसल, तमिलनाडु सरकार को सरकारी दुकानों से शराब की बिक्री से करीब 27000 करोड़ रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई है.

हालांकि जे. जयललिता की मृत्यु के बाद दिसंबर 2016 में ई.पलानीस्वामी सरकार ने राज्य में 500 शराब की दुकानें बंद की हैं.

विज्ञापन