गुरुवार को सेंट्रल जेल में एक विचाराधीन कैदी की चाक़ू घोंप कर हत्या कर दी गई. विचाराधीन कैदी मुदबिद्री में पिछले साल हुई प्रशांत पुजारी की हत्या के मामले में आरोपी था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह जेल के भीतर विचाराधीन कैदियों में हुए झगडे के दौरान मंगलुरु के मुस्तफा कवूर (29) को चाकू मार दिया गया. जिसके बाद जेल कर्मी बेहद गंभीर अवस्था में मुस्तफा को अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन ज्यादा खून बह जाने की वजह से मुस्तफा की मौत हो गई.
चाक़ू मारने वाले की पहचान विचाराधीन कैदी किरण शेट्टी के रूप में हुई है, जेल में हुए इस झगडे के बारे में जेल प्रशासन ने कोई जानकारी नहीं दी. मंगलुरु के रहें वाले शेट्टी और मुस्तफा के बीच विवाद की बात कही जा रही हैं. पुलिस पुरे मामले की जांच में जुटी हैं.
गौरतलब रहे कि मुदबिद्री में फूल विक्रेता प्रशांत पुजारी, की अक्टूबर 2015 में एक गिरोह ने हत्या कर दी थी. पुजारी और बजरंग दल का कार्यकर्ता भी था. हत्या के आरोप में पुलिस ने मुस्तफा और कई अन्य लोगों को इ गिरफ्तार किया था.