ट्रिपल तलाक का विरोध करना केंद्र की मोदी सरकार को भारी पड़ रहा हैं. अब हिमाचल प्रदेश के मुसलमानों ने तीन तलाक का समर्थन करते हुये केंद्र सराकर को मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड के नियमों में छेड़छाड़ न करने की चेतावनी दी हैं.
हिमाचल प्रदेश के मुस्लिमों ने तीन तलाक का समर्थन करते हुए कहा कि पर्सनल लाॅ से किसी भी तरह की छेड़छाड़ न की जाये. हिमाचल प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ख्वाजा खलिलउल्लाह का कहना है कि वर्षों से मुस्लिम समाज में तीन तलाक की धार्मिक परंपरा है, इसे खत्म कैसे किया जा सकता है.
उन्होंने आगे कहा कि शरीअत के कानून का पालन करता हैं. शरीयत का कानून अल्लाह का कानून हैं. और इसमें कोई बदलाव नहीं हो सकते हैं और न ही मुसलमान शरीअत के कानून के खिलाफ जा सकते.
गौरतलब रहें कि केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक के विरोध में हलफनामा दाखिल किया हैं. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने देश के मुसलमानों से तीन तलाक के मसलें पर अपना समर्थन जाहिर करने की अपील की हैं.