आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ‘शरियत बचाओं’ के विषय पर आधरित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने नांदेड़ पहुंचे थे.
इस दौरान उन्होंने तीन तलाक और समान नागरिक संहिता जैसे मुद्दें को लेकर केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे कथित हस्तक्षेप को लेकर कहा कि मोदी सरकार की मुस्लिम महिलाओं से सहानुभूति के दावों में कोई सच्चाई नहीं है. केवल उत्तर प्रदेश के चुनाव में सफलता पाने के लिए मुसलमानों के खिलाफ देश भर में नफरत का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने मोदी सरकार पर तीन तलाक और बहु विवाह जैसे मुद्दों के जरिये मुसलमानों के धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए कहा, मुस्लिम महिलाओं के साथ हमदर्दी के नाम पर भाजपा की ओर से शरई मामलों में हस्तक्षेप किया जा रहा हैं.
इसके साथ ही उन्होंने भोपाल में सिमी सदस्यों के कथित एनकाउंटर को लेकर कहा कि यह सब घटनाएं मुसलमानों को भयभीत करने और उन्हें अलग करने की साजिश है. साथ ही उन्होंने देश के मौजूदा हालात में मुसलमानों को एक रहने की अपील की.