उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक मिशनरी स्कूल की और से मुस्लिम उत्पीड़न का मामला सामने आया है. स्कूल ने हिजाब बाँधने की वजह से एक मुस्लिम छात्रा को स्कूल से निकाल दिया.
बाराबंकी की नगर कोतवाली इलाके के ईसाई मिशनरी स्कूल आनन्द भवन ने मौलाना मोहम्मद रज़ा रिजवी की बेटी को सिर पर हिजाब बाँधने की वजह से निकाल दिया. साथ ही कहा कि अगर हिजाब बांधना जरुरी है तो बच्चों को मदरसें में पढ़ाओ.
छात्रा के पिता मौलाना मोहम्मद रज़ा रिज़वी ने बताया कि हमारे धर्म में एक निश्चित आयु तक लड़कियों को सिर ढकने के लिए सिर पर स्कार्फ बांधने की बाध्यता है और इसीलिए मेरी लड़की स्कूल में सिर पर स्कार्फ बांध कर गई थी. इस पर स्कूल प्रबंधन ने एतराज़ जताया.
इस सबंध में स्कूल की प्रधानाचार्या अर्चना थॉमस ने बताया कि मेरा इरादा किसी धर्म को ठेस पहुंचाना नहीं था. न ही उनको किसी इस्लामिक स्कूल में दाखिले के लिए मजबूर किया गया है. मगर, हां उनसे यह जरूर कहा गया है कि अगर उन्हें स्कूल के नियमों में कोई असुविधा है तो वह अपने बच्चे को यहां से निकाल कर कहीं और भेज सकते हैं.